Missing Minor Girl Returns to Ghosi Police Station Amid Investigation घोसी से गायब नाबालिग लड़की थाने पहुंची, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMissing Minor Girl Returns to Ghosi Police Station Amid Investigation

घोसी से गायब नाबालिग लड़की थाने पहुंची

घोसी, निज संवाददाताइस मामले में पुलिस घोसी थाना कांड संख्या 136 / 2025 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। लेकिन पुलिस के दबाव के कारण लड़की थाने में पहुंच गयी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 9 April 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
घोसी से गायब नाबालिग लड़की थाने पहुंची

घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के सिसरा गांव से गायब नाबालिग लड़की बुधवार को अचानक थाने में पहुंच गयी। लड़की के गायब होने के बाद नाबालिक के पिता ने अपनी पुत्री को गायब करने का मामला घोसी थाना में दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस घोसी थाना कांड संख्या 136 / 2025 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। लेकिन पुलिस के दबाव के कारण लड़की थाने में पहुंच गयी। इसके बाद पुलिस उसे अपनी अभिरक्षा में लेकर कोर्ट में प्रस्तुत किया। जहां लड़की का बयान कलम बंद किया गया। विदित हो कि लड़की के पिता के बयान पर गांव के ही अभिषेक कुमार समेत कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस प्राथमिकी के बाद मामले की जांच में लगी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।