Operation Muskaan Police Returns Lost Mobile Phones to Citizens खोए हुए मोबाइल को खोज कर वापस करना प्राथमिकता: एसपी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsOperation Muskaan Police Returns Lost Mobile Phones to Citizens

खोए हुए मोबाइल को खोज कर वापस करना प्राथमिकता: एसपी

अरवल, निज संवाददाता। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईमानूल हक ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 मोबाइल को विभिन्न थानाध्यक्षों के माध्यम से खोज कर एकत्रित किया गया है जो उचित पहचान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 24 April 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
खोए हुए मोबाइल को खोज कर वापस करना प्राथमिकता: एसपी

अरवल, निज संवाददाता। ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाइल को खोज कर आम जनता को उचित पहचान पर दिया जा रहा है ताकि आम लोगों को किसी तरह की कोई असुविधा या परेशानी नहीं हो। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईमानूल हक ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 मोबाइल को विभिन्न थानाध्यक्षों के माध्यम से खोज कर एकत्रित किया गया है जो उचित पहचान पर मोबाइल के मालिक को दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसके अलावे पूर्व में 2023 से मार्च 2025 तक 181 मोबाइल फोन विभिन्न थाना अध्यक्षों के माध्यम से खोज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 57 और मोबाइलों का खोज किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील किया है कि कहीं पर किसी प्रकार से अगर मोबाइल गुम होता है तो अपने नजदीकी के थाना में जाकर सारी कागजात लगाकर लिखित आवेदन देंगे ताकि उनके मोबाइल खोजने में आसानी हो सके। मोबाइल खोने पर स्वयं सरकारी पोर्टल सीईआईआर पर अपने खोए हुए मोबाइल का विवरण भरते हुए शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाइल को खोज कर फोन वापस करना प्राथमिकता है इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है। फोटो- 24 अप्रैल अरवल- 18 कैप्शन- अरवल पुलिस कार्यालय में गुम हुए मोबाईल को वापस करते एसपी डॉ. इनामूल हक मैंगनू।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।