हत्या कांड के फरार अभियुक्तों के घर चिपकाए गए इश्तेहार
बिहार के बसंतपुर हरहर गांव में पुलिस ने हत्या कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की। पुलिस ने अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपकाए और उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। यदि वे...

काको, निज संवाददाता। न्यायिक आदेश के आलोक में भेलाबर ओपी पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के बसंतपुर हरहर गांव में हत्या कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस दल ढोल-नगाड़े के साथ गांव पहुंचा और अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपका कर उन्हें जल्द आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। इस दौरान पुलिस ने गांव में घूम-घूम कर रामभवन यादव, पवन यादव, माला उर्फ राजेश कुमार, कमलदेव उर्फ मनोज और कृष्णा कुमार के घरों पर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि अभियुक्तों ने जल्द आत्मसमर्पण नहीं किया, तो उनकी संपत्तियों की कुर्की की जाएगी।पुलिस
की इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।