आर्म्स एक्ट मामले के वांछितों समेत सात आरोपित गिरफ्तार
भट्ठी तोड़कर बड़े पैमाने पर जावा महुआ किया नष्ट, कांडों में फरार वांछितों व आरोपितों और शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस ने छापेमारी कर सात लोगों को...

भट्ठी तोड़कर बड़े पैमाने पर जावा महुआ किया नष्ट जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कांडों में फरार वांछितों व आरोपितों और शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस ने छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें चार पूर्व से दर्ज कांडों में वांछित हैं। इसके अलावा शराब बनाने की भट्ठी तोड़ी गई। बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट किया गया। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार घोसी थाने की पुलिस ने कोरमा गांव के निवासी विजय बिंद को गिरफ्तार किया।
बताया गया है कि बीएनएस की विभिन्न धाराओं के अलावा आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस उक्त आरोपित की तलाश कर रही थी। उसके विरुद्ध घोसी थाने में पूर्व से मामला दर्ज था। शकूराबाद थाना क्षेत्र के खजूरबना के निवासी भोथला यादव की गिरफ्तारी आर्म्स एक्ट के मामले में की गई। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के निवासी राहुल ठाकुर और धर्मेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। भारतीय न्याय संहिता और एससी - एसटी मामले में पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही थी। इनके अलावा शराब के धंधेबाजों और नशेड़ियों के खिलाफ छापेमरी में विशुनगंज के धराऊत गांव के निवासी मुकेश कुमार, कल्पा के किनारी निवासी मनोज कुमार और कल्पा के कामदेव विगहा गांव के निवासी सूरज कुमार को पुलिस ने पकड़ा। इन तीनों को शराब के मामले में गिरफ्तार किया गया है। धंधेबाजों ने खेत - बधार और झलास में महुआ शराब बनाने के लिए भट्ठी बनाई थी जिसे तोड़ा गया और ड्रम और जर्किनों में छुपाकर रखा हुआ तकरीबन तीन सौ किलो जावा महुआ नष्ट किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।