Revenue Staff Strike Special Training for Panchayat Secretaries Amid Ongoing Protest पंचायत सचिवों व अंचल अमीनों से दिया जाएगा राजस्व का कार्य, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsRevenue Staff Strike Special Training for Panchayat Secretaries Amid Ongoing Protest

पंचायत सचिवों व अंचल अमीनों से दिया जाएगा राजस्व का कार्य

राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से निपटने के लिए दी जा रही है विशेष ट्रेनिंग , राजस्व कर्मचारियों के जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल से उत्पन्न प्रशासनिक बाधाओं से निपटने के लिए ठोस वैकल्पिक व्यवस्था लागू की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 26 May 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत सचिवों व अंचल अमीनों से दिया जाएगा राजस्व का कार्य

राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल से निपटने के लिए दी जा रही है विशेष ट्रेनिंग मांगों को ले बीस दिन से हड़ताल पर डटे हैं राजस्व कर्मचारी जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। राजस्व कर्मचारियों के जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल से उत्पन्न प्रशासनिक बाधाओं से निपटने के लिए ठोस वैकल्पिक व्यवस्था लागू की जा रही है। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देश पर सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में पंचायत सचिवों एवं अंचल अमीनों को राजस्व कार्यों के निष्पादन के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दरअसल पिछले तकरीबन बीस दिन से राजस्व कर्मचारी अपनी मांगों को ले हड़ताल पर डटे हैं। इससे जिले में राजस्व से लेकर चल रहे भूमि सर्वे के काम पर भी खासा प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

ऐसे में काम पर ज्यादा असर नहीं हो, इसे लेकर जिला प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। कर्मियों के प्रशिक्षण का नेतृत्व एडीएम ब्रजेश कुमार ने किया। प्रशिक्षण के दौरान एडीएम ने बताया कि राज्य के सभी राजस्व कर्मचारी गत 07 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिससे दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भू-लगान व अन्य राजस्व संबंधित कार्य बाधित हो गए हैं। आमजनों, विशेषकर छात्र-छात्राओं को जाति आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत न होने से भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने वैकल्पिक प्रबंध के रूप में पंचायत सचिवों एवं अंचल अमीनों को राजस्व कार्यों के संचालन के लिए अधिकृत करने का निर्णय लिया है। संबंधित कार्यों को बेहतर तरीके से संचालन को ले कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि कार्यों का निष्पादन समयबद्ध एवं सुचारु रूप से हो सके। प्रशिक्षण के बाद मंगलवार से सभी पंचायत सचिवों एवं अंचल अमीनों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र की ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिससे वे दाखिल-खारिज, भू-लगान, आधार सीडिंग, भू-मापन, अतिक्रमण, प्रमाण-पत्र निर्गत सहित अन्य आवश्यक कार्यों का संचालन कर सकें। कर्मियों को लैपटॉप वापस करने का दिया गया है आदेश गौरतलब हो कि जिले में कुल सात अंचल हैं, जिनमें दर्जनों राजस्व कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से अधिकांश नव नियुक्त कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो गए हैं, जिससे अंचलों में कार्य पूर्णत: ठप हो गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा यह कदम अत्यंत आवश्यक था। इसके अतिरिक्त, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के विशेष सचिव के निर्देशानुसार, हड़ताल में शामिल राजस्व कर्मचारियों से उनके सरकारी कार्य के लिए आवंटित लैपटॉप भी सोमवार तक वापस लेने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के अनुपालन में एडीएम द्वारा संबंधित अंचल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा पंचायत सचिवों एवं अमीनों को राजस्व कार्यों से भली भांति अवगत कराने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गहन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में राजस्व कार्य प्रणाली, फील्ड प्रक्रिया, रिपोर्टिंग एवं दस्तावेज़ सत्यापन से संबंधित पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। फोटो- 26 मई जेहाना- 20 कैप्शन- शहर स्थित डीएम ऑफिस में राजस्व कर्मियों के प्रशिक्षण में उपस्थित एडीएम ब्रजेश कुमार व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।