अचानक आए आंधी से जनजीवन हुआ बाधित
हुलासगंज। खेत में काट कर रखे गये गेहूं की फसल आंधी के कारण बिखर गए। वहीं बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गयी है।

हुलासगंज। गुरुवार के शाम अचानक आए आंधी पानी से जहां खेती किसानी पर प्रतिकूल असर पड़ा है। जिससे आम जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित किया है। अचानक आयी आंधी ने लोगों के समक्ष मुश्किलें पैदा कर दी। खेत में काट कर रखे गये गेहूं की फसल आंधी के कारण बिखर गए। वहीं बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गयी है। संचरण व्यवस्था में चल रहे मेंटेनेंस के कारण दो दिनों से बिजली आपूर्ति लगभग ठप थी। वहीं बची खुची कसर आंधी पानी ने पुरी कर दी। सुल्तानपुर गांव में पावर टीलर पर पेड़ गिरने से पावर टिलर क्षतिग्रस्त हो गया है। हुलासगंज बाजार में की दुकानों के आगे लगाए गये कर्कट उखड़ जाने से लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।