Tribute Ceremony for Tourists Killed in Pahalgam Terror Attack by Scouts and Guides स्काउट और गाइड में शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTribute Ceremony for Tourists Killed in Pahalgam Terror Attack by Scouts and Guides

स्काउट और गाइड में शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

अरवल, निज संवाददाता। कार्यक्रम के दौरान जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि यह कायरतापूर्ण हमला मानवता और शांति के विरुद्ध एक घृणित अपराध है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 27 April 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
स्काउट और गाइड में शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

अरवल, निज संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमला में शहीद हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जीए उच्च विद्यालय में किया गया। वही सभी स्काउट और गाइड ने एकजुट होकर इस हमले की कड़ी निंदा की। कार्यक्रम के दौरान जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि यह कायरतापूर्ण हमला मानवता और शांति के विरुद्ध एक घृणित अपराध है। हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठनों एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। आतंकवाद कभी भी भारत की एकता और संकल्प को नहीं तोड़ सकता। आज पहलगाम की धरती पर जो कुछ घटा, वह उसी नफरत की भयावह उपज है। वही स्काउट मास्टर अभिषेक कुमार वर्मा कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकियों का कायराना हमला अत्यंत निंदनीय और दु:खद है। आतंक के विरुद्ध सरकार के साथ समाज को भी एकजुट लड़ाई लड़नी होगी। यह कृत्य देश की एकता,अखंडता पर प्रहार करने का दु:साहस है। इस कार्यक्रम में सचिन, शशिकांत वर्मा, आशुतोष कुमार, एवन कुमार तिवारी, अंकुश कुमार, खुशी वर्मा, श्वेता कुमारी, सलोनी कुमारी, अनु कुमारी एवं सभी स्काउट गाइड कैडेट उपस्थित रहे। फोटो- 27 अप्रैल अरवल- 07 कैप्शन- पहलगाम में हुए आतंकी हमला में शहीद हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए जीए हाईस्कूल में श्रद्धांजलि देते स्काउट व गाइड के सदस्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।