राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
अरवल, निज प्रतिनिधि सहनी ने कहा कि बिहार सरकार जनता का दोहन और शोषण करने का काम कर रही है इसलिए आने वाले विधानसभा 2025 में इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

अरवल, निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने पार्टी के सदस्यता रथ के साथ अरवल, कुर्था इत्यादि जगहों पर जनसंपर्क और सदस्यता अभियान चलाया। सहनी ने कहा कि बिहार सरकार जनता का दोहन और शोषण करने का काम कर रही है इसलिए आने वाले विधानसभा 2025 में इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है। अगर राजपा की सरकार बनती है तो पूरे बिहार में चौमुखी विकास करेंगे। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह समेत कई पार्टी नेता मौजूद रहे। फोटो- 23 अप्रैल अरवल- 03 कैप्शन- अरवल बाजार में रथ के माध्यम से सरकार की खामियों की जानकारी देते राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के नेता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।