Youth Assaulted by Villagers for Visiting Girlfriend in Ghosi प्रेमिका के चक्कर में युवक की हुई जमकर पिटाई, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsYouth Assaulted by Villagers for Visiting Girlfriend in Ghosi

प्रेमिका के चक्कर में युवक की हुई जमकर पिटाई

घायल युवक को इलाज के लिए घोसी पीएचसी में कराया गया भर्ती, इस बात की भनक जैसे ही ग्रामीणों को मिली ग्रामीण मौके पर जौसन कुमार नामक युवक को धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 18 March 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका के चक्कर में युवक की हुई जमकर पिटाई

घायल युवक को इलाज के लिए घोसी पीएचसी में कराया गया भर्ती घोसी निज़ संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के परावन गांव में उस समय एक युवक को ग्रामीणों का कोपभाजन होना पड़ा जब युवक अपने प्रेमिका से मिलने सुट सलवार लेकर परावन गांव पहुंच गया। इस बात की भनक जैसे ही ग्रामीणों को मिली ग्रामीण मौके पर जौसन कुमार नामक युवक को धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों ने इलाज को लेकर घोसी पीएचसी में भर्ती कराया है। घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में लेकर थाना लाई है। युवक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के विष्णुगंज गांव का निवासी बताया गया है और वह अपने प्रेमिका से मिलने को लेकर परावन गांव पहुंचा था। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि मामले में अब तक पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।