Jamhor of Aurangabad Madhuban of East Champaran become Nagar Panchayat Nitish Cabinet decisions औरंगाबाद का जम्होर, पूर्वी चंपारण का मधुबन बना नगर पंचायत; नीतीश कैबिनेट से मंजूरी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Jamhor of Aurangabad Madhuban of East Champaran become Nagar Panchayat Nitish Cabinet decisions

औरंगाबाद का जम्होर, पूर्वी चंपारण का मधुबन बना नगर पंचायत; नीतीश कैबिनेट से मंजूरी

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को बिहार में दो नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दी गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 25 Feb 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
औरंगाबाद का जम्होर, पूर्वी चंपारण का मधुबन बना नगर पंचायत; नीतीश कैबिनेट से मंजूरी

बिहार में दो नई नगर पंचायत बन गई हैं। औरंगाबाद जिले में जम्होर और पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन को नगर पंचायत का दर्जा देने के प्रस्ताव को नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। औरंगाबाद में जम्होर और सरसौली को मिलाकर जम्होर नगर पंचायत का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग ने जम्होर और मधुबन को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट के सामने रखा था।

नए बदलाव के बाद जम्होर नगर पंचायत का कुल क्षेत्रफल 9.17 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या 13537 हो जाएगी। वहीं, मधुबन नगर पंचायत का कुल क्षेत्रफल 552.94 हेक्टेयर और कुल जनसंख्या 16391 हो जाएगी। सरकार का मानना है कि इन दोनों नगर पंचायत को नगर निकाय के द्वारा प्रदान किए जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। साथ ही इससे राज्य में शहरीकरण में भी बढ़ोतरी होगी।

40 बेड तक के निजी अस्पतालों का निबंधन अब अनिवार्य नहीं

बिहार में एक से 40 बेड तक के निजी अस्पतालों को अब निबंधन कराना अनिवार्य नहीं होगा। उन्हें इससे छूट दे दी गई है। यही नहीं, जिन अस्पतालों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें 5 सालों तक फिर निबंधन नहीं करवाना पड़ेगा। नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में 3921 नए पद सृजित, 2857 हेडमास्टर की बहाली होगी; नीतीश कैबिनेट का फैसला
ये भी पढ़ें:नीतीश कैबिनेट से 120 परियोजनाओं को मंजूरी, 30 हजार करोड़ होंगे खर्च

बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इसके लिए नैदानिक स्थापन (पंजीकरण एवं विनियमन) संशोधन नियमावली, 2025 द्वारा बिहार नैदानिक स्थापन (पंजीकरण एवं विनियमन) नियमावली, 2013 में संशोधन किया गया है।