Electricity Theft Accused Threatens Raiding Team with False Charges बिजली चोरी करते पकड़े गये आरोपी द्वारा छापेमारी टीम को झूठे मामले में फंसाने की दी धमकी, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsElectricity Theft Accused Threatens Raiding Team with False Charges

बिजली चोरी करते पकड़े गये आरोपी द्वारा छापेमारी टीम को झूठे मामले में फंसाने की दी धमकी

बटिया थाना के गंदर गांव में इम्तियाज मियां नामक आरोपी द्वारा अवैध बिजली उपयोग करते समय छापेमारी टीम को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। टीम ने स्मार्ट मीटर से अवैध कनेक्शन पकड़ा, जिससे साउथ बिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 28 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
 बिजली चोरी करते पकड़े गये आरोपी द्वारा छापेमारी टीम को झूठे मामले में फंसाने की दी धमकी

सोनो। निज संवाददाता अवैध तरीक़े से विधुत उपयोग करते पकड़े गये आरोपी द्वारा छापेमारी टीम के सदस्यों को गलत मुकदमे में फंसाने की धमकी दिये जाने की बात बताई जा रही है। यह धमकी बटिया थाना के गंदर गांव के विधुत चोरी के आरोपी इम्तियाज मियां द्वारा दिये जाने की बात बताई गई है। बता दें कि कनीय अभियंता प्रीतम राज के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया जिसमे मिथिलेश कुमार, प्रमोद कुमार, मुरारी कुमार, रामदेव कुमार और अन्य विभागीय कर्मी शामिल थे। छापेमारी दल शनिवार को डिसकनेक्ट स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के परिसर की जांच, बकायेदारों का कनेक्शन काटना और बिजली चोरी पकड़ने के उद्देश्य से छापेमारी शुरू की। टीम दोपहर 3:25 बजे गंदर गांव के इम्तियाज मियां के घर पहुंची। उनका घर गांव में मस्जिद के पास है। जांच में पाया गया कि उपभोक्ता संख्या-239202265425 के नाम पर लगे स्मार्ट मीटर संख्या- 8028140 से एलटी मेन लाइन में तार छीलकर अवैध टोका जोड़ा गया था। इससे लगभग 0.342 किलोवाट बिजली की चोरी हो रही थी। इस चोरी से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को करीब 12,190 रुपये का नुकसान हुआ। टीम ने चोरी में इस्तेमाल तार को जब्त कर लिया। जब्ती सूची में इसका उल्लेख किया गया है। जांच के दौरान इम्तियाज मियां ने टीम को धमकी दी कि अगर उनके खिलाफ केस किया गया तो टीम के सदस्यों को झूठे आरोप में फंसा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।