रामनवमी को शांति सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने को ले प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
रामनवमी को शांति सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने को ले प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च रामनवमी को शांति सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने को ले प्रशासन ने

गिद्धौर। निज संवाददाता थाना क्षेत्र गिद्धौर अंतर्गत ईद उल फितर, चैत नवरात्र, छठ एवं रामनवमी पर्व को समाजिक सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, अंचल अधिकारी आरती भूषण, बीडीओ सुनील कुमार, अवर निरीक्षक पंकज कुमार, राजेश्वर साह, अनुज कुमार, रंजीत कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान द्वारा गिद्धौर बाजार के मुख्य मार्ग एनएच 333 के लार्ड मिंटो टॉवर चौक होते हुए स्थानीय ग्रामीणों को पर्व को लेकर सामाजिक सौहार्द के साथ पर्व मनाने की क्षेत्र वासियों से अपील की। इस दौरान अंचल अधिकारी आरती भूषण, प्रभारी थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, बीडीओ सुनील कुमार द्वारा पर्व को लेकर स्थानीय ग्रामीणों को सामाजिक समरसता को कायम रखते हुए पर्व को विधिवत संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। मौके पर संबंधित पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र में घूम-घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।