पानी का निकासी की व्यस्था नहीं सड़क पर जल जमाव
बड़हरिया नगर पंचायत का गठन हुए ढाई वर्ष हो गए हैं, लेकिन क्षेत्र में जल जमाव की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। बारिश के कारण चौक चौराहे जल मग्न हो गए हैं, जिससे आम जन को आने-जाने में कठिनाई हो रही है।...

बड़हरिया। नगर पंचायत का गठन होने के ढाई वर्ष बीत जाने के बाद नगर पंचायत क्षेत्र अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है। नगर पंचायत के गठन के बाद यह उम्मीद जागी थी कि नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार अब जल जमाव की समस्या से निजात पा लेगा लेकिन वैसा नहीं हुआ। इधर बारिश होने से ताप में तो कुछ कमी हुई है। आम जन ने तो कुछ राहत है। वही बारिश होने से चौक चौराहे जल मग्न हो गया है। जामो रोड स्थित बीआरसी गेट, ब्लॉक चौक, गोपालगंज रोड़ के एक्सचेंज से लेकर बड़हरिया पुरानी बाजार, खानपुर में सड़क, जामों चौक, बड़हरिया बरौली मुख्यमार्ग के सुरहिया मस्जिद के समीप जल जमाव होने से आने जाने में परेशानी बढ़ गई है। इधर, जामो रोड़ के बीआरसी गेट पर जल जमाव होने से शिक्षक सहित अन्य लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। एक्सचेंज के सामने जल जमाव से बाजार आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते से होकर जाना पड़ रहा है। सड़क के दोनों किनारे नाले से पानी का निकासी नहीं होना और जामो रोड़ में सड़क के किनारे ऊंचाई पर नाला का निर्माण होने से पानी का निकासी नही हो सका है। कामरेड कमालुद्दीन अहमद, एकरामुल हक सिद्दीकी, आनंद गिरि, मंटू जूता वाले, मो आरिफ, नौशाद आलम, बालिस्टर साह, लालमोहर, मो नईम, माशूक खान सहित अन्य ने बताया कि नगर पंचायत होने के बाद नहीं स्ट्रीट लाइट ही लग चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।