Examination Malpractice 21 Students Expelled During CBCS Semester Exam in Siwan स्नातक फर्स्ट समेस्टर की परीक्षा में 21 निष्कासित, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsExamination Malpractice 21 Students Expelled During CBCS Semester Exam in Siwan

स्नातक फर्स्ट समेस्टर की परीक्षा में 21 निष्कासित

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।1957 में स्थापित सिहौता बंगरा हाईस्कूल में शिक्षकों की कमी से प्लस टू की पढ़ाई बाधित

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 12 April 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
स्नातक फर्स्ट समेस्टर की परीक्षा में 21 निष्कासित

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के चार परीक्षा केन्द्रों पर सीबीसीएस कोर्स की चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है। पहले दिन 19 परीक्षार्थियों के निष्कासन के बाद नकल पर रोक लगी थी, लेकिर शुक्रवार को एक बार फिर से नकल के आरोप में परीक्षार्थी निष्कासित किए गए। इस दौरान 21 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए। इसमें डीएवी पीजी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर पहली पाली में 4 जबकि दूसरी पाली में 7 परीक्षार्थी नकल के आरेाप में निष्कासित कर दिए गए। वहीं जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज में दूसरी पाली में 8 व विद्या भवन महिला कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर पहली पाली में दो परीक्षार्थियों का निष्कासन हुआ है। बहरहाल, डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ. रामानंद राम ने बताया कि पहली पाली में 979 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1063 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 28 अनुपस्थित पाए गए। प्राचार्य ने बताया कि पहली पाली में 4 व दूसरी पाली में 7 परीक्षार्थियों का निष्कासन हुआ है। राजा सिंह कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक प्रो. डॉ. आदित्य चंद्र झा ने बताया कि यूजी सीबीसीएस सेमेस्टर फर्स्ट परीक्षा की पहली पाली में 589 में 574 परीक्षा में शामिल हुए, 15 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 343 में 338 ने परीक्षा दी, 5 अनुपस्थित रहे। विद्या भवन महिला कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक प्रो. सीबी सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में 465 में 459 छात्रों ने परीक्षा दी, 3 अनुपस्थित पाए गए। दूसरी पाली में 483 में 465 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, 18 अनुपस्थित रहे। प्राचार्य ने बताया कि पहली पाली में दो परीक्षार्थी निष्कासित किए गए। जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक प्रो. इद्रीस आलम ने बताया कि पहली पाली में 739 में 699 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, 40 अनुपस्थित पाए गए। दूसरी पाली में 878 में 854 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में 24 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्राचार्य ने बताया कि दूसरी पाली में 8 परीक्षार्थियों का निष्कासन हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।