बारिश से गर्मी में राहत, किसानों की आफत, तापमान@33 डिग्री
Bulandsehar News - -बारिश से गर्मी में राहत, किसानों की आफत, तापमान@33 डिग्रीसंशोधित----बारिश से गर्मी में राहत, किसानों की आफत, तापमान@33 डिग्रीसंशोधित----बारिश से गर्

मौसम ने शुक्रवार दिनभर करवट ली। शाम को आंधी के बाद रात होते-होते अचानक मौसम ने रंग बदल दिया। ठंडी हवाओं और बादलों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। रात आठ बजे के बाद आसमान पर घने बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी शुरु हो गई। देखते ही देखते बिजली की कड़क और बादलों की गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गईं। आंधी-बारिश से जहां गर्मी में राहत मिली। वहीं किसानों की मुश्किलें बढ़ गईं। गेहूं की फसल को नुकसान हुआ। खेतों में कटी और खड़ी फसल भीगने से बाल भी टूटकर गिरीं। बारिश बंद होने पर किसान खेतों में भूसा ढोने में लगे रहे। वहीं आम का बौर भी टूटकर गिरा। जिससे बागवानों को नुकसान हुआ है। शनिवार को मौसम साफ रहा। दोपहर में तेज धूप और गर्मी ने परेशान किया।
शुक्रवार शाम का मौसम बेहद सुहाना रहा। आसमान में बादल छाए रहे। तेज नम हवाओं से गर्मी में राहत मिली। लोगों ने ठंडी हवा का आनंद लिया, लेकिन कुछ देर में ही हवाएं आंधी में बदल गईं। कुछ देर बाद गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक रूक-रूककर हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। शनिवार को सुबह मौसम साफ हुआ। तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 18 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। दिन बढ़ने के साथ ही गर्मी का अहसास हुआ। दोपहर के समय तेज धूप और गर्मी से लोगों के फिर पसीने छूटे। हालांकि मौसम विभाग ने बादलों के छाए रहने की संभावना जताई, लेकिन दिनभर मौसम साफ रहा।
- ओलावृष्टि संग आंधी-तूफान की आशंका
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक 13 अप्रैल तक चमक-गरज और आंधी के साथ तेज बारिश आशंका जताई गई है। इसको लेकर जान-माल की सुरक्षा के लिए अलर्ट किया गया है। किसानों से भारी बारिश में फसलों सुरक्षित स्थान पर रखने की अपील गई है।
आपदा प्रबंधन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी-------
- तेज हवा, बारिश व् बिजली चमकने के समय पेड़ के नीचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें।
- बिजली के खंभों के नीचे और पास में दोपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करें।
- बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें। बिजली के खंभे, तारो व ट्रांसफार्मर आदि से दूरी बनाएं।
- घर में रहें, खिडकियॉ और दरवाजें बंद करें और यदि संभव हो तों यात्रा से बचें।
- बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें।
- पशुओं को बारिश व वज्रपात से बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे।
- आपात स्थिति में टोर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।