Mansoorpur Police Arrest Six Inter-District Criminals in Transformer Theft Encounter मन्सूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में छह बदमाश पकड़े, एक घायल , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMansoorpur Police Arrest Six Inter-District Criminals in Transformer Theft Encounter

मन्सूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में छह बदमाश पकड़े, एक घायल

Muzaffar-nagar News - मन्सूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में छह बदमाश पकड़े, एक घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 12 April 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
मन्सूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में छह बदमाश पकड़े, एक घायल

मन्सूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ट्रांसफार्मर व तार चोरी करने वाले अर्न्तजनपदीय छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से 80 हजार रुपये नगद, एक कार, चोरी के उपकरण, तमंचे व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने इस गैंग के छह बदमाशों को शुक्रवार की रात्रि में गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि मन्सूरपुर थाना प्रभारी सुभाष अत्री अपनी टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे। रात्रि में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनकरपुर मार्ग की तरफ जाने वाले रास्ते पर बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की गोली लगने से बदमाश अर्जुन निवासी गांव वहलना थाना खालापार घायल हो गया। वहीं पुलिस ने काम्बिंग के दौरान जानू उर्फ जान मोहम्मद निवासी श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, मोनू उर्फ मनोज निवासी गांव मदारपुर थाना सरधना, अनीस निवासी समरगार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ , गुफरान निवासी भूड़ थाना खतौली व आसिफ निवासी भूड़ थाना खतौली को भी दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से एक कार, दो तमंचे, 4 चाकू , ट्रांसफार्मर का सामान व 80 हजार रुपये बरामद किए हैं। इस गैंग के छह सदस्यों को मन्सूरपुर पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार किया था। गैंग ने भोपा थाना क्षेत्र तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।