Chaos Among Teachers in Bihar as 83 Appointments Terminated by DEO Amid Legal Scrutiny विभिन्न नियोजन इकाइयों को कार्रवाई का आदेश देने के बाद हड़कंप, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsChaos Among Teachers in Bihar as 83 Appointments Terminated by DEO Amid Legal Scrutiny

विभिन्न नियोजन इकाइयों को कार्रवाई का आदेश देने के बाद हड़कंप

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।1957 में स्थापित सिहौता बंगरा हाईस्कूल में शिक्षकों की कमी से प्लस टू की पढ़ाई बाधित

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 12 April 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
 विभिन्न नियोजन इकाइयों को कार्रवाई का आदेश देने के बाद हड़कंप

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीईओ द्वारा जिला अपिलीय प्राधिकार से नियुक्त 83 शिक्षकों पर बिहार पंचायत प्रारम्भिक विद्यालय सेवा नियमावली 2020 के मद्देनजर विभिन्न नियोजन इकाइयों को कार्रवाई का आदेश देने के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। विभागीय सूत्रों की माने तो नियोजन इकाई भी शीघ्र कार्रवाई करने के मूड में हैं। इधर प्रभावित होने वाले शिक्षक भी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। बताया जा रहा कि कुछ और अवैध रूप से नियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित कागजात तेजी से खंगाले जा रहे हैं, हालांकि इस संदर्भ में विभागीय स्तर पर डीईओ कार्यालय या डीपीओ स्थापना कार्यालय कुछ भी कहने से बच रहा है। बहरहाल, शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 लागू होने के बाद पूर्व की सभी रिक्ति समाप्त हो गई थीं, बावजूद पूर्व की रिक्ति पर नियोजन इकाई व अपिलीय प्राधिकार के मिलीभगत से जिले में 2022 तक नियोजन हुआ है। उच्च न्यायलय पटना ने इन सभी नियुक्तियों पर अपने आदेश में प्रश्न उठाया है। ऐसे में अब सबकी निगाहें शिक्षा विभाग पर टिकी हुई है। इधर, जिले में अपीलीय प्राधिकार द्वारा नियुक्त 83 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर देने की चर्चा शुक्रवार को चर्चा में रही। डीईओ ने 83 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हो जाती। कारण कि अभी भी सैकड़ों शिक्षकों पर सेवा समाप्त होने की तलवार लटक रही है। वहीं, 83 शिक्षकों की सेवा समाप्त होने के बाद अब जिनका नियोजन हाल के दिनों में ही नियोजन इकाईयों द्वारा किया जाना था, उन्हें भी इस फैसले से भारी झटका लगा है। बहरहाल, जिले में अपीलीय प्राधिकार द्वारा नियुक्त 83 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है, उनमें सबसे अधिक प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई लकड़ी नबीगंज के 21, पचरुखी के 20, बसंतपुर के 14, गोरेयाकोठी के 12, भगवानपुर हाट के 7, गुठनी के 6 जबकि जीरादेई प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के 2 वहीं हुसैनगंज पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई हबीबगंज की एक शिक्षिका शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।