Tragic Accident Young Man and Two Children Injured in Innova Car Crash One Fatality सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTragic Accident Young Man and Two Children Injured in Innova Car Crash One Fatality

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

हुसैनगंज में 27 फरवरी को अनियंत्रित इनोवा कार की टक्कर में एक युवक राहुल कुमार की मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए। घायल दिलीप कुमार को इलाज के लिए कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 12 April 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हुसैनगंज- गोपालपुर मार्ग पर 27 फरवरी को बीआरसी कार्यालय के समीप अनियंत्रित इनोवा कार की टक्कर में एक युवक एवं दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए थे। वहीं मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों में से खानपुर खैरांटी निवासी 22 वर्षीय एक युवक राहुल कुमार बैठा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं उसका साथी खैरांटी निवासी 27 वर्षीय दिलीप कुमार साह बुरी तरह घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था। बेहतर इलाज के लिए बाद में परिजनों ने उसे सीवान के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति में सुधार नहीं होता देखकर पटना स्थित आरोग्य इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां भी कुछ दिन इलाज हुआ लेकिन युवक को गंभीर अंदरूनी चोट लगी थी और कोई फायदा नहीं होता देख परिजन उसे गोरखपुर इलाज के लिए ले गए जहां वह कुछ दिनों से इलाजरत था। वहां इलाज के दौरान ही अचानक गुरुवार की शाम को तबियत बिगड़ी और युवक की मौत हो गई। शुक्रवार को उसका शव खैरांटी पहुंचते ही पत्नी समेत परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय श्मशान घाट में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। टेंट हाउस चलकर गुजारा करता था मृतक दिलीप मृतक युवक खानपुर खैरांटी निवासी तारकेश्वर साह का पुत्र दिलीप कुमार दो बच्चों का पिता था। एक लड़का अंश कुमार चार साल का है वहीं दो साल की छोटी बच्ची अदिति कुमारी है। युवक की मौत के बाद अब पत्नी पर परिवार को चलाने की जिम्मेदारी आ गई है। इस दुर्घटना के संबंध में पूर्व में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। परिजनों का कहना है कि अभी तक पुलिस की तरफ से इनोवा चालक के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने दो लोगों की मौत के जिम्मेदार चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।