श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में धार्मिक आयोजन, श्रद्धालुओं ने लिया भाग
Bulandsehar News - फोटो-54श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में आयोजन, श्रद्धालुओं ने लियाश्रीहनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में आयोजन, श्रद्धालुओं ने लियाश्रीहनुमान जन्मोत्स

नगर में श्रीहनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के प्रमुख मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिरों में भजन-कीर्तन, सुंदरकांड पाठ और पूजा-अर्चना का क्रम शुरू हो गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ी और पूरे श्रद्धा-भाव से हनुमान जी की आराधना की।मुख्य कार्यक्रम हनुमान चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ, जहाँ बाबा के अलौकिक श्रृंगार ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया था। श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रसाद वितरण किया गया।वहीं बालाजी मंदिर में भी भव्य सजावट के साथ विशेष श्रृंगार किया गया। यहां भक्तों ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। एसडीएम कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में भंडारा,सुंदर कांड और छप्पन भोग का भोग लगाया गया। मंदिर के पुजारी पंडित खूबीराम शास्त्री,ओमनारायण शर्मा, योगेश शर्मा ,संत कटारा समेत कॉलोनी का सहयोग रहा।पुलिस प्रशासन एवं मंदिर समिति की ओर से सभी मंदिरों पर सुरक्षा एवं व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।