गंगा में डूब रहे युवक की गोताखोरों ने बचाई जान
Badaun News - चैत्र माह की पूर्णिमा पर गंगा स्नान करते समय 25 वर्षीय गिरिराज गहरे पानी में डूबने लगा। नगर पंचायत के नाविकों और गोताखोरों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे बचा लिया। हाल ही में डूबने की घटनाओं के...

चैत्र माह की पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए एक युवक की जान उस समय खतरे में पड़ गई, जब वह बैरिकेडिंग पार कर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। मौके पर तैनात नगर पंचायत के नाविकों और गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाकर युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया। हाथरस जिले के जोगीपुरा के रहने वाले गिरिराज 25 वर्ष पुत्र प्रेमचंद पूर्णिमा के स्नान के लिए कछला घाट आए थे। स्नान के दौरान वह सुरक्षा बैरिकेडिंग को पार कर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। घटना स्थल पर मौजूद मेला प्रभारी कुलदीप कश्यप की नजर जब डूबते हुए श्रद्धालु पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल नगर पंचायत की ओर से तैनात गोताखोरों को मोटरबोट के जरिए भेजा।
समय रहते पहुंचकर गोताखोरों ने युवक की जान बचा ली। गौरतलब है कि हाल ही में श्रद्धालुओं की डूबने से हुई मौतों के बाद नगर पंचायत प्रशासन सतर्क हो गया था। इसी कारण गंगा घाट पर नगर पंचायत के कर्मचारी व गोताखोर पहले से ही तैनात थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।