ट्रिपल मर्डर की जांच के लिये एसआईटी गठित
Fatehpur News - -तिहरा हत्याकांड-3ट्रिपल मर्डर की जांच के लिये एसआईटी गठितट्रिपल मर्डर की जांच के लिये एसआईटी गठितट्रिपल मर्डर की जांच के लिये एसआईटी गठितट्रिपल मर्डर

फतेहपुर। हथगाम थाना के अखरी गांव में हुए ट्रिपल मर्डर की जांच के लिए एसपी ने एसआईटी गठित की है। एएसपी के नेतृत्व में सात पुलिस कर्मी एसआईटी में है। जिनमें सीओ और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। परिजनों सहित भाकियू नेताओं ने एसआईटी से जांच की मांग की थी। अखरी गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े किसान नेता विनोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह समेत उनके बेटे अभय और भाई अनूप सिंह की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह सहित उनके दो बेटों और गांव के तीन युवकों पर लगा। पुलिस केस दर्ज सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
हत्याकांड के गांव पहुंचे भाकियू के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी सहित परिजनों ने हत्याकांड की जांच एसआईटी से कराने की मांग की थी। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि एसआईटी गठित की गई है। जिसमें एएसपी विजय शंकर मिश्र, सीओ थरियांव प्रभात तिवारी, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सहित सात पुलिस कर्मी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।