Cigarette Salesman Robbed Police Delay in Reporting Incident Raises Concerns इटावा में बदमाशों ने सेल्समैन से लूटे सिगरेट भरे बैग, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsCigarette Salesman Robbed Police Delay in Reporting Incident Raises Concerns

इटावा में बदमाशों ने सेल्समैन से लूटे सिगरेट भरे बैग

Etawah-auraiya News - महेरा चुंगी के पास तीन दिन पहले एक सिगरेट कंपनी के सेल्समैन से 45 हजार रुपये की सिगरेट लूट ली गई थी। दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बावजूद पुलिस ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। व्यापार संगठन ने एसएसपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 13 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में बदमाशों ने सेल्समैन से लूटे सिगरेट भरे बैग

शहर के महेरा चुंगी के पास तीन दिन पहले सिगरेट कंपनी के सेल्समैन से स्कूटी सवार चार बदमाशों ने 45 हजार रुपये की सिगरेट से भरे बैग लूट ले गए थे। दिन दहाड़े हुई वारदात के बाद भी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। व्यापार संगठन ने नाराजगी जताते हुए एसएसपी से शिकायत करने की बात कही है। फ्रेंड्स कॉलोनी 69 बी के रहने वाले वैभव अवस्थी क्षेत्र में ही सपना हाउस के पास सिगरेट, पान मसाला की एजेंसी चलाते हैं। उनकी एजेंसी पर इकदिल क्षेत्र के चांदनपुर के रहने वाला शिवकुमार सेल्समैन है। शिवकुमार ने बताया 10 अप्रैल को करीब 45 हजार रुपये की सिगरेट आदि सामान लेकर मार्केट में दुकानदारों को सप्लाई करने के लिए सुबह साढ़े 11 बजे निकला था। दोपहर करीब एक बजे महेरा चुंगी चौराहा से महेरा फाटक की ओर जा रहा था। तभी वोल्टास एजेंसी के सामने दो अलग-अलग स्कूटी पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उससे सिगरेट से भरा बैग छीनकर भगा गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सीसीटीवी आदि खंगाले, जिसमें लुटेरे वारदात को अंजाम देकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। सेल्समैन ने एजेंसी मालिक के साथ उसी दिन फ्रेंड्स कॉलोनी थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी थी, लेकिन तीन बाद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके लुटेरों को नहीं पकड़ पाई है। व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को एसएसपी से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।