Increase Enrollment in Secondary Schools 133 Nodal Officers Appointed in Fatehpur नामांकन बढ़ाने को 133 नोडल अधिकारी नामित , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsIncrease Enrollment in Secondary Schools 133 Nodal Officers Appointed in Fatehpur

नामांकन बढ़ाने को 133 नोडल अधिकारी नामित

Fatehpur News - फतेहपुर, संवाददाता।नामांकन बढ़ाने के लिए 133 नोडल अधिकारी हुए नामितनामांकन बढ़ाने के लिए 133 नोडल अधिकारी हुए नामितनामांकन बढ़ाने के लिए 133 नोडल अधिक

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 13 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
नामांकन बढ़ाने को 133 नोडल अधिकारी नामित

फतेहपुर। माध्यमिक विद्यालयों में घटती छात्र संख्या को लेकर नामांकन बढ़ाने के लिए 133 नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। इस बार पंजीकृत सभी छात्र छात्राओं की अब ई-मेल आईडी बनेगी। डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। डीआईओएस कार्यालय से नया शैक्षिक पंचांग जारी हुआ है। जिले में 47 राजकीय, 205 वित्त पोषित, 72 स्व वित्त पोषित माध्यमिक विद्यालय संचालित है। नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में नामांकन बढ़ाने के लिए माध्यमिक विभाग द्वारा न्याय पंचायत स्तर में 133 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नामित अधिकारी परिषदीय विद्यालयों में पहुंचकर यू-डायस के 47 हजार छात्र छात्राओं को 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए जोर देंगे। सभी विद्यालयों में मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार हर महीने टेस्ट होगा। साथ ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर सभी सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करना होगा।

मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार, बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर टेस्ट होंगे। इसमें छात्र छात्राओं की शैक्षिक दक्षता को परखा जाएगा। महीने में हर शनिवार को छात्रों के सर्वागींण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां होंगी। प्रथम शनिवार को नृत्य, गीत, वादन, नाटक, चित्रकला व रंगोली दूसरे शनिवार को खेलकूद आधारित प्रतियोगिता, तीसरे शनिवार को साहित्यिक गतिविधियां, चौथे शनिवार को किशोर संसद का आयोजन होगा। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि नामांकन बढ़ाने के लिए 133 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभी स्कूलों को शैक्षिक पंचांग भेज दिया गया है। अब पंचांग के अनुसार ही सभी कार्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।