Severe Rain and Hailstorm Devastate Crops in Dumri Farmers Demand Compensation भारी वर्षा और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsSevere Rain and Hailstorm Devastate Crops in Dumri Farmers Demand Compensation

भारी वर्षा और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

डुमरी प्रखंड के बेरी गांव में हुई तेज वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। किसान केशवर सिंह, संजय कुजूर और राधा सिंह ने बताया कि उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। केशवर को एक लाख,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 13 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
भारी वर्षा और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड के बेरी गांव में शुक्रवार शाम हुए तेज वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। गांव के किसान केशवर सिंह,संजय कुजूर और राधा सिंह ने बताया कि अचानक मौसम की मार ने उनकी महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया। किसान केशवर सिंह ने बताया कि उन्होंने लगभग दो एकड़ जमीन में उरद,गेहूं,कद्दू,खीरा,कोहड़ा,प्याज,टमाटर,बोदी,भिंडी,बादाम और तरबूज की खेती की थी,जो पूरी तरह नष्ट हो गई। उन्हें लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं किसान संजय कुजूर ने भी करीब दो एकड़ में तरबूज, खीरा, बोदी, भिंडी, शिमला मिर्च, एस्ट्रोबेरी और कद्दू की खेती की थी। जो ओलावृष्टि की चपेट में आकर बर्बाद हो गई। उन्होंने भी लगभग एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान जताया है।राधा सिंह ने बताया कि उनकी एक एकड़ जमीन में लगी टमाटर,कद्दू,करेला,मिर्च,प्याज और बोदी की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। जिससे उन्हें लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। प्रभावित किसानों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि वे दोबारा खेती शुरू कर सकें और आर्थिक संकट से उबर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।