हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मेदिनीनगर में शनिवार को चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों ने पूजा की और संकट मोचन मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। शहर में कई स्थानों पर भंडारे...

मेदिनीनगर। पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में शनिवार को चैत्र पूर्णिमा सह हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मेदिनीनगर सिटी के सभी हनुमान मंदिरों में हनुमान भक्तों ने सुबह से ही दिन भर पूजा करते दिखाई दिए। शहर के मुख्य बाजार में स्थित संकट मोचन मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने नए उत्साह के साथ हनुमान जन्मोत्सव को मनाया। मेदिनीनगर शहर के छहमुहान चौक, मुख्य डाकघर चौक, रेड़मा चौक, ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर सहित कई मंदिरों में हनुमान भक्तों ने पूजा अर्चना किया। सभी मंदिरों में भंडारे की विशेष व्यवस्था भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।