पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर 16 अप्रैल को होगी सुनवाई
Muzaffar-nagar News - पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर 16 अप्रैल को होगी सुनवाई

पूर्व विधायक की जमानत पर हाइकोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई होगी। वर्तमान में पूर्व विधायक चित्रकूट जेल में बंद हैं। उनके पास से जिला कारागार से बरामद मोबाइल से जिन सात नम्बरों पर बात की गयी थी। अब पुलिस उन सभी नम्बरों की डिटेल खंगालने में जुट गयी है। उन्हें मोबाइल में सिम उनके समधी मोहम्मद गाजी ने अपने नौकर के जरिए उपलब्ध कराया था। गत पांच दिसम्बर 2024 को पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने छापेमारी की थी। टीम के साथ मारपीट व उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी गयी थी। पुलिस ने मौके से पूर्व विधायक शाहनवाज राना व अन्य को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि उन्हें इस मामले में जमानत मिल चुकी है, लेकिन वर्तमान में पूर्व विधायक जीएसटी चोरी के मामले में चित्रकूट जेल में बंद हैं। जिला कारागार में उनके मोबाइल बरामद हुआ था। डिटेल खंगालने पर मोबाइल के लिए बिजनौर से पूर्व विधायक मौ. गाजी उनके समधी के नौकर आमिर ने पेशी के दौरान दिया था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि उनके मोबाइल पर लगातार सात नम्बरों पर बात की गयी है। पुलिस ने आमिर को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया है। पुलिस उसे इस मुकदमे में आरोपी बनाएगी। वही पुलिस ने सभी सात नम्बरों की कॉल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है। सात नम्बर किसकी आईडी पर चल रहे हैं। पुलिस सभी नम्बरों की जांच करेगी। वहीं पूर्व शाहनवाज राना की जमानत पर हाईकोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।