Hanuman Jayanti Celebrations with Grand Processions and Devotional Activities छतारी में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsHanuman Jayanti Celebrations with Grand Processions and Devotional Activities

छतारी में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव

Bulandsehar News - फोटो 109छतारी में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सवछतारी में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सवछतारी में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सवछतारी में धूमधाम

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 12 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
छतारी में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव

क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छतारी कस्बा सहित चौंढेरा,कमौना में हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गईं। मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ सुंदर कांड पाठ केआयोजन हुए। भक्तों ने जगह जगह भंडारे प्रसाद का वितरण किया। शनिवार को कस्बा छतारी के मोहल्ला महावीर बाजार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। भाजपा नेता समाजसेवी शांतिस्वरूप शर्मा ने पूजा अर्चना करके शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा कस्बे के विभिन्न मार्ग से होती हुई मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में काली अखाड़ों के साथ श्रीराम परिवार,शिव परिवार,श्री गणेश, हनुमान जी,श्री राधा कृष्ण की आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। बैंड बाजों और डीजे की धुन पर काली अखाड़ों ने अपने करतब दिखाए। भक्तों ने जगह जगह पुष्प वर्षाकर और मां काली स्वरूप की आरती उतारकर स्वागत किया। इस दौरान चेयरमैन हाजी सलीम,आकाश अग्रवाल,राजू बालाजी,महेश चंद गुप्ता,कमली यादव, प्रफुल्ल वार्ष्णेय,दिवस अग्रवाल,मयंक यादव,गोलू शर्मा आदि मौजूद रहे, उधर गांव चौंढेरा के श्रीराधा कृष्ण मंदिर से हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हनुमान,श्रीराधा कृष्ण, खाटू श्याम की झांकियां शामिल रहीं। भजन कीर्तन के साथ श्रीराम और बजरंगबली के जयकारों की गूंज रही। मनोज शर्मा,दीपक शर्मा,लाला गौतम,ध्रुव वार्ष्णेय,केपी शर्मा,पवन गुप्ता,अनुज पंडित,आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।