दिल्ली में गरजा MCD का बुलडोजर, शाहदरा में हटाया अतिक्रमण, जारी रहेगा ऐक्शन
एकबार फिर एमसीडी का बुलडोजर राष्ट्रीय राजधानी में गरजा है। दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के शाहदरा उत्तरी जोन में शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई।

राष्ट्रीय राजधानी में एकबार फिर एमसीडी का बुलडोजर गरजा है। दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के शाहदरा उत्तरी जोन में शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई। इसमें कई टीमें शामिल रहीं। इसमें निगम की सामान्य ब्रांच, रखरखाव विभाग, स्वास्थ्य विभाग और दिल्ली पुलिस टीमें शामिल हुईं। बताया जाता है कि शाहदरा उत्तरी जोन के झिलमिल वार्ड में सोम बाजार रोड से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया।
साथ ही सामान भी जब्त किया और एक गाड़ी को भी अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर खड़ा करने पर उठाया। अधिकारियों ने बताया कि निगम की कार्रवाई के दौरान अनधिकृत रूप से सड़क पर कब्जा करने वाले रेहड़ी एवं दुकानदारों ने विरोध किया। लेकिन निगम व पुलिस बल की टीमों ने स्थिति को नियंत्रित किया। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इस बीच दिल्ली में बरसात के मौसम में सड़कों पर गिरने वाले पेड़ों को समय से हटाने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। दिल्ली सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ‘क्यूआरटी’ में कई एजेंसियों और विभागों के कर्मचारी शामिल रहेंगे। इसमें राजस्व विभाग, एमसीडी, एनडीएमसी, वन विभाग और बिजली वितरण कंपनियों के कर्मचारी शामिल होंगे।
जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि ये कर्मचारी तीन पालियों में काम करेंगे। हाल ही में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है। बरसात के मौसम में पेड़ों की गिरी हुई शाखाएं अक्सर बिजली आपूर्ति में बाधा बनती हैं और ट्रैफिक जाम का कारण भी बनती हैं। ये टीमें दिल्ली के 11 राजस्व जिलों में से हर एक में डीडीएमए की देखरेख में काम करेंगी।