विदेशी शराब व बाइक के साथ धंधेबाज धराया
विदेशी शराब व बाइक के साथ धंधेबाज धराया विदेशी शराब व बाइक के साथ धंधेबाज धरायाविदेशी शराब व बाइक के साथ धंधेबाज धराया

झाझा । निज संवाददाता झाझा पुलिस द्वारा विदेशी शराब तथ विदेशी शराब के परिवहन व बिक्री में प्रयुक्त बाइक के साथ शराब के एक धंधेबाज को धरे जाने की खबर है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एएसआई राजेश कु.सिंह एक अभियुक्त को कोर्ट में उपस्थापित कर लौट रहे थे तो दादपुर में उक्त धंधेबाज की बावत जानकारी मिली। इस क्रम में नागी नदी पुल के पास छापेमारी करने पर वह भागने लगा था। खदेड़कर पकड़े जाने पर धराए शख्स ने अपना नाम अंशुमन कुमार साकिन ढीबा बताया। उसके पास मौजूद पल्सर बाइक से विदेशी शराब 375 एम.एल वाली आठ बोतल बरामद हुई बताई गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपित ने बताया कि वह देवघर से शराब लाकर बेचता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।