Grand Mahayagna and Football Tournament Celebrate Community Spirit in Sikandra and Chakai यज्ञ के दौरान सिकंदरा में लग रहा है मेला, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsGrand Mahayagna and Football Tournament Celebrate Community Spirit in Sikandra and Chakai

यज्ञ के दौरान सिकंदरा में लग रहा है मेला

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा में आयोजित 9 दिवसीय श्री-श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 14 April 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
यज्ञ के दौरान सिकंदरा में लग रहा है मेला

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा में आयोजित 9 दिवसीय श्री-श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में लोगों का मेला लग रहा है। ब्राह्मणों के द्वारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के द्वारा पूजा पाठ कराया जा रहा है। इसके उपरांत हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य यज्ञशाला का परिक्रमा लगाकर पूजा अर्चना की जा रही हैं। जहां एक तरफ यज्ञ शाला का परिक्रमा के साथ-साथ सीताराम कीर्तन का भी परिक्रमा लोग कर रहे हैं। तो वही यज्ञ दौरान बनाए गए छोटे से बड़े प्रतिमाओं को लोग पूजा पाठ में लगे हुए हैं। मुख्य आचार्य राजेश पांडेय के नेतृत्व में मुख्य यजमान कुमार गौरव उर्फ बिट्टू गुप्ता एवं उनकी पत्नी मृदुला के द्वारा महायज्ञ में हर रोज हवन की जा रही है। प्रत्येक दिन संध्या 6 बजे से 9 बजे तक कथा वाचिका बाल विदुषी सिद्ध किशोरी जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जा रही हैं। श्रद्धालुओं के साथ आने वाले बच्चे झूले, मिठाई एवं खिलौने की दुकान का आनंद ले रहे हैं। कथा के उपरांत रात्रि 10:00 बजे से सुबह 3:00 तक वृंदावन के कलाकारों के द्वारा रासलीला में भगवान श्री कृष्ण लीलाओं की झांकी प्रस्तुत की जा रही हैं। महायज्ञ में वैष्णो देवी के तर्ज पर बनाई गई गुफा श्रद्धालुओं को अपनी और आकर्षित कर रही है। इस गुफा के अंदर श्रद्धालुओं को साक्षात वैष्णो देवी का दर्शन प्राप्त जैसा महसूस होता है। महायज्ञ में सुबह, शाम, दोपहर आने वाले श्रद्धालुओं के बीच भंडारे का प्रसाद परोसा जा रहा हैं।

फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन

फोटो-32-फुटबाल टूर्नामेंट का उदघाटन करते पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद

चकाई। निस

चकाई प्रखंड के दड़वा पंचायत अंतर्गत चिहरा गांव में स्थानीय लोगों के द्वारा फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने किया। इस फुटबॉल टुर्नामेंट में बिहार और झारखंड के 16 फुटबाल टीमों ने भाग लिया। जिसमें उदघाटन मैच झारखंड के चरकी पहाड़ी फुटबाल टीम एवं बिहार के माधोपुर के बुधवाडीह टीम के बीच खेला गया। मौके पर दोनों टीमों क़ो संबोधित करते हुए संजय प्रसाद ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। आपस में सौहार्द और प्रेम भी बना रहता है। हमारी चाहत है कि आप सभी बेहतर खेल कर प्रदर्शन कर अपने गांव, समाज, जिला, माता पिता का नाम देश स्तर पर नाम उंचा करें। मौके पर बिंदेशवरी वर्मा, मुन्ना गुप्ता, दिलीप राय, सरवेस सिंह, नीरज नगीना, भगवान राय आदि लोग मौजूद थे।

स्टार्ट अप एंड बिजनेस समिट का हुआ आयोजन

जमुई में दिखा विकास का वैभव

फोटो-12- आइपीएस विकास वैभव का स्वागत करते लेटस इंस्पायर के लोग

फोटो-13- कार्यक्रम में मौजूद आइजी विकास वैभव व एसपी मदन आनंद

जमुई। निज प्रतिनिधि

जिले में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए पहली बार 13 अप्रैल 2025 रविवार को स्टार्टअप एंड बिजनेस समिट का आयोजन द्वारिका विवाह भवन जमुई में किया गया। इसमें क्षेत्र भर से दर्जनों स्टार्टअप शामिल हुए। लेटस इंस्पायर बिहार के जमुई अध्याय द्वारा आयोजित किए गए इस समिट में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस विकास वैभव ने शिरकत की। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बैंड बजे के साथ उनका स्वागत किया। आईपीएस विकास वैभव के साथ जमुई एसपी, एलआईबी जिला समन्वयक विकास कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की। कोर्डिनेटर विकास कुमार ने स्वागत अभिवादन भाषण किया। कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप के लिए आए युवाओं के बीच प्रश्नोत्तर सत्र भी चलाए गए जिसमें वक्ता ओपी सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक मितेश शांडिल्य एवं जन शिक्षण संस्थान जमुई के निदेशक अंशुमान ने स्टार्टअप से जुड़े हर पहलू को विस्तारपूर्वक बताया। लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि उनकी संस्था की योजना बिहार के हर जिले में 2028 तक कम से कम पांच ऐसे स्टार्टअप शुरू करने की है जो 100 से ज्यादा लोगों को नौकरी दे सकें। उन्होंने कहा कि इस स्टार्टअप समिट में बिहार के सभी जिलों से 300 से ज्यादा स्टार्टअप हिस्सा ले रहे हैं। विकास वैभव ने कहा कि स्टार्टअप के प्रति जो लोगों का उत्साह दिख रहा है वह हिम्मत देता है। उन्होंने लेट्स इंस्पायर बिहार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा, समता और उद्यमिता के सिद्धांतों पर आधारित लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान लोगों को जातिवाद, सम्प्रदायवाद और लिंगभेद जैसी संकीर्ण विचारधाराओं से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में योगदान करने के लिए प्रेरित करता है। चीफ कोर्डिनेटर ओपी सिंह ने कहा कि बिहार में सब कुछ है। हम नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने की सोच विकसित करें। जीएम मितेश शांडिल्य ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास नए-नए आइडिया हैं।

कार्यक्रम में सत्यानंद, मनोज सिन्हा, अंशुमान, नेचर विलेज से निर्भय प्रताप सिंह, बबीता सिंहा, विकास कुमार, विवेक कुमार सिंह, अभिषेक कुमार झा, विभूति भूषण, लव किशोर मिश्र, विकास रंजन, विवेक कुमार लकी, शुभम् , रवि रंजन, रुक्मिणी कुमारी, भोला रजक, श्रीकांत केशरी आदि मौजूद रहे।

चौहानडीह गांव में महायज्ञ की भव्य तैयारी

राम ,लखन ,जानकी व हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा

खैरा। निज संवाददाता

चौहानडीह गांव में महायज्ञ की भव्य तैयारी की जा रही है। जिसमें चौहानडीह गांव में उक्त यज्ञ में मर्यादा पुरुषोत्तम राम शेषनाग अवतार लखन माता लक्ष्मी की अवतार सीता और रूद्दावतार हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गांव के ग्रामीण भव्य तैयारी में एकजुट होकर लगे हुए हैं। इस महायज्ञ को ऐतिहासिक बनाने के लिए गांव के हर लोग पूरे तन-मन धन और उत्साह के साथ लगे हुए हैं। वृंदावन की कथा वाचिका साध्वी किशोरी की टीम पहुंच रही है। खेल तमाशा रासलीला एबं अखंड रामधुन का भी कार्यक्रम है। उक्त आशय की जानकारी महायज्ञ समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने दिया। यहां यह जानकारी दें कि कार्यक्रम स्थल पर प्रवचन मंच पंडाल एवं यज्ञ पंडाल को बनाने में कारीगर लगे हुए हैं ।

अंबेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर संगोष्ठी का आयोजन

फोटो-14- संगोष्ठी में शामिल लोग

जमुई। नगर प्रतिनिधि

जिला मुख्यालय स्थित समग्र सेवा सभागार में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर संस्था सचिव मकेश्वर ने संविधान निर्माण में डॉ भीमराव अंबेडकर के योगदान पर चर्चा किया। साथ ही उन्होंने कहां कि 14 अप्रैल को समग्र सेवा द्वारा संचालित 250 सामुदायिक सांस्कृतिक शिक्षक केंद्र व प्रगति केंद्रों आदि पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। मौके पर खैरा, जमुई, लक्ष्मीपुर, बरहट आदि प्रखंड से शिक्षा प्रेरकों ने भाग लिया और बाबा साहब के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। राजनंदनी समन्वयक ने संबोधन में कहा कि पूरा देश डॉ. अंबेडकर का जन्मदिन मनाता है। उन्होंने संघर्ष किया और बदलाव के लिए प्रेरित किया। बाबासाहेब अंबेडकर जयंती पर पूरे देश में कार्यालय, शैक्षणिक संस्थानों और समुदायों में कई अभ्यास और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता, प्रेरक, सामुदायिक शिक्षण केंद्र के शिक्षक उपस्थित थे। राजेश, शशि ,सिंकू, रोहित आदि समग्र सेवा से सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।