Heavy Rain Damages Rabi Crops in Lakshmipur Amidst Labor Migration तेज हवा और वर्षा से रबी फसल और आम फसल को भारी क्षति,किसान परेशान, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsHeavy Rain Damages Rabi Crops in Lakshmipur Amidst Labor Migration

तेज हवा और वर्षा से रबी फसल और आम फसल को भारी क्षति,किसान परेशान

लक्ष्मीपुर में मानसून के पूर्व तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे रब्बी फसल जैसे गेहूं, चना, मसूर, और आम को भारी क्षति पहुंची। बारिश से खेतों में पड़ी फसल भींग गई, जिससे गुणवत्ता और बाजार में मूल्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 12 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
तेज हवा और वर्षा से रबी फसल और आम फसल को भारी क्षति,किसान परेशान

लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता मानसून के पूर्व अनुमान के अनुसार बीते गुरुवार को संध्या तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुआ, जो लगभग डेढ़ घंटा तक रहा। पूर्वानुमान के बावजूद किसान को सम्हलने का मौका नहीं मिला। जिसका नतीजा हुआ कि क्षेत्र में रब्बी फसल में गेहूं, चना, मसूर, सरसों और आम के फसल को भारी क्षति हुआ। जिसका प्रभाव किसान के अर्थ व्यवस्था पर पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है। अधिकांश किसान कर फसल कट कर खेतों में पड़े थे या फिर कटने वाले थे। लेकिन क्षेत्र से मजदूरों के पलायन करने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके समस्या का समाधान के लिए कोई सोचने वाला नहीं है। खेतों में पड़े फसल को भींग जाने से उसके गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ता है। नतीजन बाजार में उसकी मांग और मूल्य पर असर भी पड़ता है। आम की फसल से किसान को अच्छी आय की संभावना थी। लेकिन उस पर भी पानी फिर गया।चुंकि पेड़ो में लगे आम के टिकोले तेज हवा से गिर गए। जिसका अभी कोई काम होने वाला नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।