वृद्धा हत्याकांड में अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज, रकम व जेवर की बात नदारद
झाझा के ढीबा गांव में सुग्गिया देवी के हत्या मामले में पुलिस ने रमनी देवी और उसके पति के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतका की बेटी ने बताया कि उसकी मां को किसी ने चाकू से मार दिया।...

झाझा । निज संवाददाता झाझा थाना के ढीबा गांव के सुग्गिया देवी हत्याकांड में पुलिस ने मतका की बेटी रमनी देवी,पति खीरू यादव,साकिन के आवेदन के आधार पर झाझा थाना कांड सं.174/25 दि.10.04.25 के तहत अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। किंतु,कुछ ग्रामीणों के अनुसार हैरानी की बात यह कि मृतका के पहने हुए चंद जेवर एवं नतिनी के तिलक को ले उसके द्वारा जुगाड़ करके रखे गए जिन डेढ़ लाख रूपयों के नदारद मिलने की चर्चा गुरूवार को मृतका की बेटी रमनी देवी व अन्य के जरिए पुरजोर तौर पर सामने आती मिल रही थी,जेवर व रकम की वह चर्चा आवेदिका के आवेदन में देखने को नहीं मिली। बहरहाल,आवेदिका के अनुसार चूंकि उसे भाई नहीं है,ऐसे में वह वर्त्तमान में अपनी मां (मृतका) के ही पास रहकर उसकी सेवा कर रही थी। बताया कि बीते बुधवार की रात दस बजे खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चली गई थी जबकि उसकी मां बरामदे में सोयी थी। बताया कि सुबह होने पर मां के पास गई तो देखा कि मां ो किसी अज्ञात व्यक्ति चाकू से कई जगह वार कर मार दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। कहा कि अगल-बगल पूछताछ की पर कुछ पता नहीं चला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।