Police Seize Three Tractors in Illegal Sand Mining Crackdown in Sono तीन ट्रैक्टर जब्त, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsPolice Seize Three Tractors in Illegal Sand Mining Crackdown in Sono

तीन ट्रैक्टर जब्त

सोनो और चरकापत्थर पुलिस ने बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ छापेमारी की। डुमरी में दो और चरकापत्थर में एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई। पुलिस अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 26 May 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
तीन ट्रैक्टर जब्त

सोनो। निज संवाददाता बालू के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ सोनो व चरकापत्थर पुलिस के द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में बालू के अवैध परिवहन में लगे तीन ट्रैक्टर को जप्त किया है। पुलिस की यह कार्रवाई सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी और चरकापत्थर थाना क्षेत्र से की गई है। सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी में दो ट्रैक्टर जब्त किए गए। जबकि चरकापत्थर थाना क्षेत्र में एक की गई है। पुलिस को बालू के अवैध खनन और परिवहन की गुप्त सूचना मिलते ही सोनो थाना एसआई ब्रजेश कुमार पाठक ने पुलिस जवानों के साथ बरनार नदी के डुमरी घाट पर छापेमारी कर मौके से बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त कर लिया जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार हो गया।

एसएचओ सोनो धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को थाना लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर चरकापत्थर थाना क्षेत्र से भी एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया है। पुलिस अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।