Tragic Morning Walk Ends in Death Truck Hits Young Man in Khaira बालू लदा ट्रक युवक को रौंदा, मौत, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTragic Morning Walk Ends in Death Truck Hits Young Man in Khaira

बालू लदा ट्रक युवक को रौंदा, मौत

बालू लदा ट्रक युवक को रौंदा, मौत बालू लदा ट्रक युवक को रौंदा, मौतबालू लदा ट्रक युवक को रौंदा, मौतबालू लदा ट्रक युवक को रौंदा, मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 24 March 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
बालू लदा ट्रक युवक को रौंदा, मौत

खैरा, निज संवाददाता जमुई के खैरा चौक पर रविवार अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई। मृतक युवक की पहचान पिंकू रावत 35 वर्ष, पिता भगवान रावत खैरा के रूप में हुई। हादसा इतना भयावह था कि युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए। युवक के शव के निशानी के तौर पर एक हाथ ओर शरीर के जांघ के कुछ हिस्से बचे है। रविवार की सुबह युवक सड़क पार कर रहा था। तभी बड़ीबाग की ओर से आ रही ट्रक युवक को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर डब्बे में रखा। खैरा बीडीओ ने परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। वार्ड सदस्य पति कुंज बिहारी ने बताया कि संभवत: सड़क पार करते समय हादसा हुआ। घटना की जानकारी सुबह 5:30 बजे मिली। शव के अधिकांश हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके थे।हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, और पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।