कॉओपरेटिव बैंक में 120 किसानों का खुला खाता
कृषि साख सहयोग समिति पहसारा पश्चिम ने बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के तहत करीब 120 किसानों के लिए शून्य बैलेंस खाता खोला। मुख्य शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने सहकारिता के माध्यम से समृद्धि की बात...

नावकोठी। कृषि साख सहयोग समिति पहसारा पश्चिम में खाता खोलो अभियान के तहत दी बेगूसराय सेंट्रल कॉ ओपरेटिव बैंक शाखा मंझौल के द्वारा करीब 120 किसानों का शून्य बैलैंस पर खाता खोला गया। मुख्य शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि सहकार से ही समृद्धि संभव है। पैक्स अध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कुछ लोग गांव समाज में युवाओं को दिगभ्रमित कर रहे हैं जबकि सबका मूल मंत्र सहकारी बैंक समितियों का पुनर्निर्माण करके शोषित वंचितों का कल्याण किया जा सकता है। मौके पर अवधेश कुमार झा, रणजीत सिह, भीम सिंह, ललन कुमार, रमाकांत पासवान, मुरारी कुमार, शिवेश रंजन सहित अनेकों किसान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।