जिलाधिकारी ने किया चॉफी गांव का निरीक्षण
भीमताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने चॉफी क्षेत्र का दौरा किया और वित्त आयोग की टीम के कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि विभिन्न विभागों की...

भीमताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को भीमताल के चॉफी क्षेत्र का भ्रमण कर वित्त आयोग की टीम के कार्यक्रमों का जायजा लिया और पूर्णानंद तिवारी राइंका का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य को लेकर निर्देशित किया और कहा कि आयोग के भ्रमण कार्यक्रम के दिन विद्यालय परिसर में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कहा कि स्टालों पर अच्छी पैकेजिंग वाले पहाड़ी उत्पादों और स्कूलों की ओर से तैयार मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई जाए। डीएम ने 16वें वित्त आयोग की भ्रमण की तैयारी को लेकर नैनीताल क्लब में बैठक की और अपर सचिव हिमांशु खुराना के साथ टीम के आवाजाही और रूट प्लान पर चर्चा की।
साथ ही उन्होंने लोनिवि को क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने और पैच वर्क पूरा करने, बाढ़ सुरक्षा के कार्य, क्षतिग्रस्त सिंचाई गुल की मरम्मत, पीवीसी पाइप लगाने, अधूरी पाइप लाइन को पूर्ण करने और पेयजल टैंक का निर्माण कराने व सिंचाई विभाग को 6 से 7 किमी तक आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त नहर का सर्वे करने, गांव का निरीक्षण कर पेयजल समस्या का समाधान 18 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक राय, डीडीओ गोपाल गिरी, अधीक्षण अभियंता एम एम धर्मसत्तू, अनिल पांगती, गुरदेव सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।