Gas Cylinder Explosion Causes Fire in Barsoi Sweet Shop Factory मिठाई कारखाना में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, अफरा-तफरी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsGas Cylinder Explosion Causes Fire in Barsoi Sweet Shop Factory

मिठाई कारखाना में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, अफरा-तफरी

मिठाई कारखाना में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, अफरा-तफरी मिठाई कारखाना में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, अफरा-तफरीमिठाई कारखाना में गैस सिलेंडर फटने से ल

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 10 April 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
मिठाई कारखाना में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, अफरा-तफरी

बारसोई, निज प्रतिनिधि बुधवार को बारसोई नगर पंचायत स्थित शुभम सिंह चौक के निकट एक मिठाई दुकान के कारखाना में आग लगने और एक गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गयी। गैस सिलेंडर फटने से कोई हताहत नहीं हुआ। घंटे भर की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी ने आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दुलाल चंद्र शाह ने अंचल पदाधिकारी को दी तथा तुरंत दमकल कर्मी को घटनास्थल पर पहुंचने की मांग की। दमकल कर्मी की काफी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। बता दे की शुभम सिंह चौक के निकट मिठाई दुकान के छत के ऊपर मिठाई बनाने का कारखाना है। जिसमें मिठाई बनाया जा रहा था। इसी बीच अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते विकराल रूप लेने लगा। मिठाई बना रहे कर्मी वहां से भाग खड़ा हुआ। थोड़ी देर में गैस सिलेंडर फटने की जोरदार आवाज हुई तथा मिठाई बनाने वाला सामान इधर-उधर बिखरने लगे। इस संबंध में अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर शाह ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। मिठाई बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में आग लगी थी। एक गैस सिलेंडर फट चुकी है। अन्य गैस सिलेंडर को दमकल कर्मी द्वारा निकला गया। मामले की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।