India-Bhutan New Railway Line Enhancing Connectivity and Strategic Development भारत से भूटान के बीच नया रेलखंड का होगा निर्माण, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsIndia-Bhutan New Railway Line Enhancing Connectivity and Strategic Development

भारत से भूटान के बीच नया रेलखंड का होगा निर्माण

कनेक्टिविटी का कायाकल्प: असम-भूटान नई रेलवे लाइन की घोषणाकनेक्टिविटी का कायाकल्प: असम-भूटान नई रेलवे लाइन की घोषणाकनेक्टिविटी का कायाकल्प: असम-भूटान न

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 3 March 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
भारत से भूटान के बीच नया रेलखंड का होगा निर्माण

कटिहार, एक संवाददाता भारत और भूटान के बीच नई रेलखंड का निर्माण किया जायेगा। भारत के असम स्थित कोकराझार से भूटान के गेलेफू तक एक नई रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा होने से सामरिक विकास होगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने प्रेस बयान जारी कर दी।

प्रधानमंत्री के एक्ट ईस्ट पॉलिसी नेवर हुड फर्स्ट पॉलिसी के विजन की दिशा में सक्रियता से अग्रसर भारतीय रेलवे पड़ोसी देशों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई नए रेल परियोजनाओं को शुरू कर रही है। इस विजन के अनुरूप, असम को भूटान से जोड़ने के लिए कोकराझार से गेलेफू तक एक नई रेलवे लाइन प्रस्तावित है, जिससे सीमा पार संपर्क में सुधार होगा और द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 25 फरवरी को गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढ़ाचा शिखर सम्मेलन के दौरान इस परियोजना की घोषणा की।

69.04 किमी होगी नई रेलखंड की लंबाई

सीपीआरओ ने बताया कि प्रस्तावित 69.04 कि.मी. रेलवे लाइन असम के कोकराझार स्टेशन को भूटान के गेलेफू से जोड़ेगी, जिसकी अनुमानित

लागत 3,500 करोड़ रुपये है। इस परियोजना में छह नए स्टेशनों का विकास शामिल है, जो बालाजान, गरुभासा, रुनिखाता, शांतिपुर, डाडगिरी और गेलेफू है। इसके अतिरिक्त, अवसंरचना योजना में 2 महत्वपूर्ण पुल, 29 बड़े पुल, 65 छोटे पुल, 1 रोड ओवर ब्रिज, 39 रोड अंडर ब्रिज और 11 मीटर लंबाई के 02 वायडक्ट शामिल हैं। अंतिम स्थान सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है और इसके बाद अनुमोदन एवं आवश्यक निर्देशों के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट पेश की गई है। सीपीआरओ ने बताया कि प्रस्तावित रेलवे लाइन व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा प्रदान कर उल्लेखनीय रूप से भारत-भूटान संबंधों को प्रगाढ़ करेगा। यह कनेक्टिविटी में सुधार कर भूटान को अपनी पहली रेलवे लिंक प्रदान करेगा, जिससे निर्बाध परिवहन की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त, यह रेलवे लाइन बोडोलैंड को एक ट्रेड और ट्रांसज़िट हब के रूप में स्थापित करेगी। जिससे स्थानीय व्यवसायों और समुदायों को लाभ होगा। कुल मिलाकर, असम-भूटान रेलवे लाइन बोडोलैंड की अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी में बदलाव को तैयार है, जो दीर्घकालिक विकास और प्रगति के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।