नई भाषा से जुड़ेंगे स्कूली बच्चे, भारतीय भाषा क्लब का गठन शुरु
नई भाषा से जुड़ेंगे स्कूली बच्चे, भारतीय भाषा क्लब का गठन शुरु नई भाषा से जुड़ेंगे स्कूली बच्चे, भारतीय भाषा क्लब का गठन शुरु नई भाषा से जुड़ेंगे स्कूल

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बच्चों को बहुभाषी बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) और राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की पहल पर सोमवार से जिले में भारतीय भाषा क्लब का गठन शुरू हो गया है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को कहानी, नाटक, वाद-विवाद और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से नई भाषाओं का अभ्यास कराना है, ताकि वे बहुभाषी बन सकें। समग्र शिक्षा के डीपीओ रविन्द्र कुमार प्रकाश ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे भाषा शिविर के बाद भारतीय भाषा क्लब की स्थापना करें।
इसके तहत स्कूलों को अपने समुदाय से एक या दो अन्य भाषा के जानकार शिक्षकों की पहचान करनी होगी, जो एक सप्ताह तक स्वयंसेवक के रूप में छात्रों को नई भाषाएं सिखाएंगे। ये शिक्षक सप्ताह में एक-दो बार ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को अपने स्थान से ही भाषा सिखाना जारी रखेंगे। अनूठी गतिविधियं डीपीओ ने बताया कि इस अभियान में बच्चों को रोल प्ले, फ्लैश कार्ड, प्रेरणादायक नारे, देशभक्ति गीत, लघु फिल्में, क्षेत्रीय कला और सांस्कृतिक संवाद के माध्यम से नई भाषाएं सिखाई जाएंगी। बच्चों को नदियों, पहाड़ों और स्थानीय स्थलों के नाम विभिन्न भाषाओं में बताए जाएंगे। इन गतिविधियों से बच्चों का भाषा ज्ञान बढ़ेगा और वे एक नई भाषा को आत्मसात करने में सक्षम होंगे। प्रमाण पत्र भी मिलेगा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों और स्वयंसेवक शिक्षकों को एनसीईआरटी द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, जो उनके भाषा ज्ञान को मान्यता देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।