International Human Rights Organization Urges Bihar Government to Improve Katihar Hospital s Health Facilities बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर मानवाधिकार संगठन सख्त, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsInternational Human Rights Organization Urges Bihar Government to Improve Katihar Hospital s Health Facilities

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर मानवाधिकार संगठन सख्त

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर मानवाधिकार संगठन सख्त बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर मानवाधिकार संगठन सख्तबदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर मानवाधिकार संगठन सख्तबद

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 28 May 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर मानवाधिकार संगठन सख्त

कटिहार। सदर अस्पताल की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। संगठन की ओर से राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी अजय कुमार साह के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया, जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व जिला पदाधिकारी को भी भेजी गई है। ज्ञापन में संगठन ने अस्पताल में वेंटिलेटर, सीटी स्कैन, एमआरआई जैसी आधुनिक सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की है। इसके साथ ही कटिहार में चल रही फर्जी पैथोलॉजी लैब्स पर कार्रवाई, डी. मेडिसिन की अनाधिकृत बिक्री पर रोक और विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।

संगठन ने कहा कि हृदय रोग, स्त्री रोग, न्यूरो और सर्जरी जैसी अहम चिकित्सा सेवाओं का भारी अभाव है, जिससे गंभीर मरीजों को भागलपुर या पटना जाना पड़ता है। निजी क्लीनिकों में मरीजों से मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है, जिस पर प्रशासन को नियंत्रण स्थापित करना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वाले शिष्टमंडल में प्रदेश व जिला स्तरीय कई पदाधिकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।