Tragic Suicide Attempt of 26-Year-Old Man in Madhu Sudan Pur After Family Dispute मायके गई पत्नी तो युवक ने खाया जहर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Suicide Attempt of 26-Year-Old Man in Madhu Sudan Pur After Family Dispute

मायके गई पत्नी तो युवक ने खाया जहर

नाथनगर के भतोड़िया गांव में 26 वर्षीय युवक मोनू कुमार ने पत्नी से विवाद के बाद नशीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की। पत्नी ने 50 रुपए मांगे थे, जिसे देने से इनकार करने पर वह नाराज़ होकर मायके चली गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 28 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
मायके गई पत्नी तो युवक ने खाया जहर

नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया गांव के कुशवाहा टोला में मंगलवार की देर शाम 26 वर्षीय युवक मोनू कुमार ने नशीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले गए। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मोनू की पत्नी ने उससे 50 रुपए की मांग की थी। पैसा नहीं देने पर वह नाराज़ होकर मायके चली गई। इसके बाद मोनू ने जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि मोनू पर काफी कर्ज है, जिससे वह अक्सर डिप्रेशन में रहता है।

वह नाश्ते की दुकान में मजदूरी करता था, जबकि उसकी पत्नी दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करके घर चलाती थी। बताते हैं कि मोनू नशीले पदार्थों का आदी था। जिस कारण पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इसी विवाद के चलते मोनू ने घर में रखे फसल में डालने वाले खाद्य पदार्थ का सेवन कर लिया। थाना अध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।