तेज रफ्तार बाइक ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, बाइकर्स की मौत
तेज रफ्तार बाइक ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, बाइकर्स की मौत

रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा रामगढ़ चौक मुख्य सड़क मार्ग पर परसावां मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से एक अनियंत्रित बाइक सावर ने जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक में टक्कर मारने के कारण शेखपुरा जिला के भदौंस निवासी बाइक सावर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी रामगढ़ चौक थाना पुलिस को दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया। सड़क दुर्घटना में मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के भदौंस गांव निवासी बमबम यादव के 21 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न कुमार के रूप में की गई।
जानकारी अनुसार शत्रुघ्न कुमार की शादी 4 माह पूर्व दूरडीह गांव निवासी रामचंद्र यादव की पुत्री के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। जो सोमवार को वट सावित्री व्रत में अपने ससुराल दूरडीह आया था जहां से मंगलवार की सुबह बाइक से अपना घर जा रहा था। घर लौटने के दौरान जो रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है क्योंकि घर का इकलौता चिराग बुझ गया था। इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि शेखपुरा भदौंस के युवक शत्रुघ्न कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है। युवक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जा में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।