Fire Brigade Worker s Wife Robbed by Con Artists in Shikohabad Market टप्पेबाजों ने फायर ब्रिगेड कर्मी की पत्नी से आभूषण, नगदी उड़ाई, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFire Brigade Worker s Wife Robbed by Con Artists in Shikohabad Market

टप्पेबाजों ने फायर ब्रिगेड कर्मी की पत्नी से आभूषण, नगदी उड़ाई

Firozabad News - शिकोहाबाद में, फायर ब्रिगेड के कर्मी की पत्नी साप्ताहिक बाजार में खरीदारी के लिए गई थी, तभी दो टप्पेबाजों ने उसे बातों में उलझाकर मोबाइल, आभूषण और नकद लेकर भाग गए। पीड़िता ने अपने पति को बताया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 28 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
टप्पेबाजों ने फायर ब्रिगेड कर्मी की पत्नी से आभूषण, नगदी उड़ाई

शिकोहाबाद। बाजार से सामान खरीदने के लिए आई फायर ब्रिगेड के कर्मी की पत्नी से टप्पेबाज आभूषण व नगदी लेकर भाग गए। पीड़ित फायर ब्रिगेड के कर्मी ने टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है। सुरेश चंद्र पुत्र दीवान सिंह निवासी मोहल्ला नगला कुमार प्रसाद एटा रोड फायर ब्रिगेड सर्विस में मैनपुरी में फायर फाइटर पद पर कार्यरत है। 14 मई को फायर ब्रिगेड के कर्मी की पत्नी सरोज देवी साप्ताहिक बुध बाजार में एटा रोड पर कुछ सामान की खरीदारी करने आई थी। तभी महिला को रास्ते में दो टप्पेबाज मिले। टप्पेबाजों ने कहा कि आप बहुत परेशान दिख रही हो हम आपकी परेशानी दूर कर देंगे।

टप्पेबाजों ने फायर ब्रिगेड के कर्मी की पत्नी को बातों में उलझाकर उसका मोबाइल, एक जोड़ी कुंडल, एक गले का लाकेट, रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड लेकर 10 कदम की परिक्रमा करने के लिए कहा। जैसे ही फायर ब्रिगेड के कर्मी की पत्नी कुछ कदम आगे बढ़ी इसी दौरान दोनों टप्पेबाज वहां से भाग गए। महिला ने दोनों टप्पेबाज को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिले। पीड़िता ने घटना से अपने पति को अवगत कराया। उसके बाद पीड़ित ने थाने में टप्पेबाजों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।