श्रीरामकथा कल से, कलश यात्रा आज
Amroha News - गजरौला। महामंडलेश्वर स्वामी जलेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में 29 मई से चतुर्थ श्रीशिव शक्ति महायज्ञ चतुर्वेद पारायण एवं श्रीराम कथा का साप्ताहिक

महामंडलेश्वर स्वामी जलेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में 29 मई से चतुर्थ श्रीशिव शक्ति महायज्ञ चतुर्वेद पारायण एवं श्रीराम कथा का साप्ताहिक आयोजन नगर के नागपाल इंटरनेशनल स्कूल परिसर में किया जाएगा। संयोजक जिला सहकारी बैंक निदेशक व भाजपा नेता चौधरी वेदपाल सिंह ने बताया कि 28 मई की सुबह आठ बजे इंदिरा चौक गंगा प्याऊ शिव मंदिर से 2100 महिला कलश यात्रा में शामिल होंगी। 29 मई से दोपहर एक बजे तक महायज्ञ होगा। 30 मई से सात जून तक शाम तीन से सात बजे तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। कन्याओं का सामूहिक विवाह भी कराया जाएगा। कथा व्यास काशी पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी डा.रामकमलाचार्य वेदांती महाराज रहेंगे।
यज्ञाचार्य आचार्य सतीश भारद्वाज, यज्ञब्रह्मा आचार्य राकेश शुक्ला रहेंगे। प्रमुख यजमान पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल व प्रमुख संयोजक पूर्व चेयरपर्सन अंशु नागपाल रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।