हत्याभियुक्त को आश्रय देने वाला पुलिस गिरफ्त में
Firozabad News - फिरोजाबाद में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अरविंद कुमार, जिसे हत्या में फरार आरोपी देवेंद्र को आश्रय देने का दोषी पाया गया है, को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस...

फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी क्षेत्र में पिता पुत्र हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को संरक्षण देने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में एक अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। थानाध्यक्ष विमलेश कुमार त्रिपाठी थाना नगला सिंघी ने थाना नसीरपुर के गांव आतापुर से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े अभियुक्त का नाम अरविन्द कुमार पुत्र राधेलाल बताया है। वह अतापुर थाना नसीरपुर क्षेत्र का रहने वाला है। थाना प्रभारी का कहना है कि अरविंद ने पिता पुत्र की हत्या में फरार अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम टीकरी थाना नगला सिंघी को आश्रय दिया था।
उन्होंने बताया कि देवेंद्र के खिलाफ थाने पर धारा 103(1), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। उस पर 20 हजार इनाम घोषित किया है। पुलिस ने अरविंद के खिलाफ धारा 253 क बीएनएस के के तहत कार्यवाही की गई है। विदित हो 25 मई को टीकरी में अरविंद यादव व उसके पुत्र नितिन यादव की धारदार हथियारों से हत्या कर दी है थी। पिता पुत्र हत्याकांड में देवेंद्र नामजद है। मामले में पुलिस एक अभियुक्त भोला उर्फ मोहनवीर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने छह आरोपियों पर 20-20 हजार रुपया इनाम घोषित किया है। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में हर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। सामान खरीदने गए युवक को ईट मारकर किया लहूलुहान शिकोहाबाद। थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला खंगर में दो युवकों ने एक युवक के साथ गाली गलौज करते हुए ईंट मारकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने थाने में आरोपियो के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जितेन्द्र पुत्र इंद्रवीर सिंह निवासी हनुमंत खेडा थाना नगला खंगर 26 मई को विकास बाजार में घरेलू सामान खरीद रहा था। इसी दौरान बाजार में रिश्तेदार श्यामवीर सिंह मिल गए। जब दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे उसी दौरान नीरज पुत्र सहदेव, दीपक पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासीगण उरावर ने वहां आकर गाली गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़ित के सिर पर ईट मार दी। जिससे पीड़ित लहूलुहान हो गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।