कुरसेला में कोसी पर नए सड़क पुल की जरूरत
कुरसेला में कोसी पर नए सड़क पुल की जरूरत कुरसेला में कोसी पर नए सड़क पुल की जरूरत कुरसेला में कोसी पर नए सड़क पुल की जरूरत कुरसेला में कोसी पर नए सड़क

कुरसेला, निज प्रतिनिधि देश की राजधानी दिल्ली को पूर्वोत्तर भारत से सीमांचल के जिलों को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण नेशनल हाईवे 31 पर वाहनों का दवाब दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इससे कुरसेला-कटरिया के बीच कोसी नदी पर बने सड़क पुल के समानांतर दूसरे नए पुल की जरूरत महसूस होने लगी है। वर्तमान में एक पुल से दोनों ओर के वाहनों की आवाजाही में जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इसमें वाहनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घंटों की देरी हो जाती है। अगर नए पुल का निर्माण हो जाए तो पुराने सड़क पुल पर वाहनों का दबाव कम होगा और वाहनों का परिचालन भी सुगम होगा। यह पुल इस क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण सेतु है, लेकिन इसकी क्षमता और सुरक्षा के मद्देनजर अब नए पुल की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
वर्तमान में कोसी सड़क पुल की स्थिति
कोसी सीमांचल को सड़क मार्ग से जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण यह पुल कुरसेला और कटरिया के बीच कोसी नदी पर स्थित है। वर्तमान में इसी पुल होकर दोनों ओर से वाहनें पास करती है। जिसके कारण पुल पर भारी दबाव रहता है। बढ़ती आबादी और यातायात की मांग को पूरा करने में यह पुल अब सक्षम नहीं हो रहा है।
एनएच पर जाम से मिलेगी मुक्ति
एनएच के कोसी सड़क पुल पर अक्सर जाम लगता रहता है। इससे वाहन चालकों की परेशानी बढ़ जाती है। जब कोसी पर समानांतर पुल बन जाएगा, तो दोनों ओर के वाहनों के आवागमन में परेशानी नहीं होगी। पूर्वोत्तर भारत और सीमांचल के जिलों से आने वाले वाहनों को कहीं रूकना नहीं पड़ेगा। हालांकि इसके लिए कोई प्रशासनिक स्तर पर पहल होती नहीं दिख रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।