गौशाला से जूट मिल गेट तक बनेगा फुट ओवरब्रिज
कटिहार शहर के लिए एक राहत भरी खबर है। कटिहार-मनिहारी रेल लाइन पर 150 मीटर लंबा फुट ओवरब्रिज बनने जा रहा है। यह ब्रिज वार्ड 37 और 39 को सीधे जोड़ेगा और रेलवे ट्रैक पार करने में स्थानीय लोगों को राहत...

कटिहार, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। कटिहार शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कटिहार-मनिहारी रेल लाइन स्थित गौशाला से जूट मिल गेट तक लगभग 150 मीटर लंबा फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनने जा रहा है। यह ब्रिज नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 37 और 39 को सीधे जोड़ेगा, जो वर्षों से रेलवे ट्रैक के कारण दो हस्सिों में बंटा हुआ है। इस इलाके के लोग लंबे समय से रेलवे लाइन पार कर बाजार और कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालते रहे हैं। बुजुर्गों, महिलाओं, छात्रों और बच्चों के लिए यह सफर खतरा था। वहीं मनिहारी, महियारपुर, कुमारीपुर, हफलागंज और शरीफगंज जैसे इलाकों से शहर आने वाले हजारों ग्रामीणों के लिए भी यह ब्रिज सुविधाजनक और सुरक्षित हो जाएगा।
रेलवे और नगर निगम में आता है यह क्षेत्र फिलहाल यह क्षेत्र रेलवे और नगर निगम के संयुक्त स्वामत्वि में है। पथ नर्मिाण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि परियोजना की तैयारी चल रही है रेलवे और नगर निगम से वस्तिृत प्रतिवेदन मंगाया जा रहा है। रिपोर्ट मिलते ही नर्मिाण कार्य को स्वीकृति दी जाएगी। जल्द से जल्द नर्मिाण कार्य पूरा करने को लेकर कामकाज किया जा रहा है।
फुटओवर ब्रिज के नर्मिाण पर लोगों ने जताई खुशी: स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने कहा कि हर दिन बच्चे स्कूल जाते वक्त डरते हैं। पुल बनने से अब राहत मिलेगी। वहीं युवा छात्र राहुल कुमार ने कहा कि स्टेशन और बाजार जाना अब आसान हो जाएगा। यह सुविधा हमें पहले ही मिल जानी चाहिए थी। वार्ड पार्षद ने बताया कि हम वर्षों से इसके लिए प्रयास कर रहे थे। यह केवल पुल नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा का रास्ता है। यह फुट ओवर ब्रिज कटिहार के नगरीय विकास में मील का पत्थर साबित होगा। अब उम्मीद है कि प्रशासन तेजी से कार्रवाई कर इसे जल्द पूरा करने काम करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।