संसाधनों के लिए निश्चिंत रहेंगे निश्चिंतपुर के लोग
सामानों के लिए निश्चिंत रहेंगे निश्चिंतपुर के लोगसामानों के लिए निश्चिंत रहेंगे निश्चिंतपुर के लोगसामानों के लिए निश्चिंत रहेंगे निश्चिंतपुर के लोगसाम

कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों के विभिन्न जगहों को देश के अन्य राज्यों से जोड़ने का निरंतर प्रयास चल रहा है। ताकि पूर्वोत्तर राज्य के लोगों रेलवे के माल ट्रेन का इस्तेमाल देश के विभिन्न राज्यों में बिहार, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों में उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर सकें। इसी प्रयास के तहत रेलवे ने त्रिपुरा में अगरतला के निकट निश्चिंतपुर टर्मिनल पर पहला मालगाड़ी सफलतापूर्वक पहुंचा कर एक उल्लेखनीय माइलस्टोन हासिल किया। इससे अति महत्वपूर्ण संसाधनों के लिए निश्चिंतपुर के लोग अब निश्चिंत रहेंगे। सामानों को आपूर्ति के लिए सड़क मार्ग पर निर्भरता कम होगी। यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल कुमार शर्मा ने बताया कि 24 मार्च की सुबह 10:20 बजे, गुवाहाटी के निकट तेतेलिया में स्टार साइडिंग से सीमेंट लदे 11 बीसीएन वैगनों की एक खेप निश्चिंतपुर टर्मिनल पहुंचा। यह उपलब्धि अगरतला-अखौरा नई रेल लिंक परियोजना के तहत माल परिवहन संचालन में एक ऐतिहासिक क्षण था। वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा सफलतापूर्वक संयुक्त निरीक्षण के बाद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने अगरतला-निश्चिंतपुर सेक्शन को माल परिवहन के लिए मंजूरी प्रदान की माल परिवहन के लिए इस टर्मिनल के खुलने से अधिक बोझ वाले गुड्स शेडों जैसे जिरनीया और लामडिंग मंडल के अन्य प्रमुख स्थानों पर भीड़भाड़ काफी कम हो जाएगी। वैकल्पिक मार्ग प्रदान कर, यह पहल लॉजिस्टिक दक्षता को बढ़ाती है और क्षेत्र में माल परिवहन को सुव्यवस्थित करती है। साथ ही माल परिहन में सुधार होगा, पारगमन समय में कमी आएगी और बेहतर रेलवे बुनियादी संरचना के माध्यम से क्षेत्रीय आर्थिक विकास को सहयोग मिलेगा। सीपीआरओ ने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में माल परिवहन की कनेक्टिविटी बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के लिए पूसी रेलवे समर्पित है। बुनियादी संरचना को अपग्रेड और परिचालन को अनुकूल करने से तेज़ और अधिक कुशल माल परिवहन सुनिश्चित होगी। ये पहल व्यापार नेटवर्क को सुदृढ़ करेंगी और क्षेत्र की समग्र प्रगति में सहयोग प्रदान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।