सेल्फ स्टडी और न्यूज पेपर को पढ़कर प्रिंस सोनू मयंक ने यूपीएससी में लहराया परचम
सेल्फ स्टडी और न्यूज पेपर को पढ़कर प्रिंस सोनू मयंक ने यूपीएससी में लहराया परचम सेल्फ स्टडी और न्यूज पेपर को पढ़कर प्रिंस सोनू मयंक ने यूपीएससी में लह

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सेल्फ स्टडी और न्यूज पेपर को पढ़कर कटिहार के प्रिंस सोनू मयंक ने चौथे अटेंट में यूपीएससी की परीक्षा में 499 रैंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है। उनकी सफलता पर जिले में खुशी की लहर है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा कटिहार के स्कॉटिश पब्लिक स्कूल से सीबीसएई के माध्यम से 12 वीं कक्षा तक प्राप्त की। आगे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली से इंजीनियरिंग फिजिक्स में बीटेक की। इसके बाद से यूपीएससी की तैयारी में जुट गए।
प्रिंस सोनू मयंक ने बताया कि यह उनका चौथा अटेंट था। इससे पहले तीसरा बार इंटरव्यू तक पहुंचे है। चौथी बार उन्हें सफलता मिली है। यूपीएसपी में इनका विषय फिजिक्स था। उन्होंने कहा कि आठ से दस घंटे की नियमित तैयारी करता था। नए छात्रों के लिए मूलमंत्र देते हुए कहा कि हर विषय के बेसिक को अच्छी तरह से पढ़िए और नयी जानकारी के सोर्स के लिए न्यूज पेपर बेहतर है। इसे जरूर पढ़ना चाहिए। इससे नवीन जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि टेस्ट सीरिज और मॉक इंटरव्यू में शामिल हुए है।
उनके पिता उपेंद्र प्रसाद यादव, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एन आई सी) कटिहार में निदेशक (आईटी) एवं जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, वहीं माता पॉलीना, राजकीयकृत मध्य विद्यालय कटिहार में प्रधानाध्यापिका के रूप में सेवा दे रही हैं। उसकी यह सफलता कटिहार सहित पूरे बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
पैतृक घर प्राणपुर के धरहन पंचायत में
पिता उपेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि वे लोग मूल रुप से जिले के प्राणपुर प्रखंड अन्तर्गत धरहन पंचायत के पकरिया गांव के निवासी हैं। सरकारी सेवा में रहने के कारण वे ऑफिसर कॉलोनी के सरकारी आवास में वर्षो से रह रहे हैं। उधर यूपीएससी परीक्षा में सफलता के बाद उसके माता-पिता को बधाई देने वाले घर पा आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।