Protest in Karanpur Against Blocked Road Due to PACS Warehouse आवागमन अवरुद्ध होने से उग्र हुए लोग, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsProtest in Karanpur Against Blocked Road Due to PACS Warehouse

आवागमन अवरुद्ध होने से उग्र हुए लोग, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

आवागमन अवरुद्ध होने से उग्र हुए लोग, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन आवागमन अवरुद्ध होने से उग्र हुए लोग, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन आवागमन अवरुद्ध होने से उग्र हुए

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 22 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
आवागमन अवरुद्ध होने से उग्र हुए लोग, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के करणपुर पंचायत के ग्रामीण कलियाडागी प्रधानमंत्री सड़क से खाजा नगर जाने वाली सड़क के बीच पैक्स गोदाम होने से लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है। इसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीओ को एक मांगपत्र भी सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व माले नेत्री जूही महबूबा कर रही थी। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महबूब आलम थे। विधायक महबूब आलम ने कहा कि कलियाडागी प्रधानमंत्री सड़क से खाजा नगर जाने वाली सड़क के बीच पैक्स गोदाम होने से लोगों का आवागमन बाधित हो चुका है। कुछ लोगों की निजी जमीन रहने के कारण आगे सड़क नहीं बन पा रही है। जिसको लेकर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर समस्या दूर करने की यह बात कही गई ताकि लोग अपने घरों से निकलकर मुख्य सड़क तक पहुंच सके। विधायक ने कहा कि बिहार सरकार की जमीन को चिन्हित करें। सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि भूमिहीन लोगों को जमीन देकर बसाया जाए तथा हम लोगों की भी प्रयास है। गरीब लोगों को बचाने के लिए सरकार बिहार सरकार की जमीन को चिन्हित कर दें l

इस संबंध में जूही महबूबा ने कहा कि कालियाडांगी प्रधानमंत्री सड़क से खाजा नगर जाने वाली मुख्य सड़क के बीच भवन बन जाने के कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है। लगभग 40 परिवार से अधिक लोग इस भवन से प्रभावित हैं। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम ने कहा कि जूही महबूबा के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा एक मांग पत्र सौपा गई है। जिसकी जांच की जाएगी तथा अंचल पदाधिकारी को जांच कर तुरंत समाधान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। मौके पर मुखिया नियाज अहमद अंसारी, शिवकुमार यादव ,सोनू यादव , मोहम्मद कमीउला अल्लाह, नूरुल, जनिब खातून ,सफीक, अशनूर खातून आदि दर्जनों लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।